Nov 14, 2011

Steve Jobs: An Obituary!


"Greatest innovator of this world has died." We were bombarded by these headlines and newsflashes by the media on the next day of the death of Steve Jobs. The corporate media gave a tearful farewell to Steve Jobs, the former CEO of Apple inc. and founder of ‘PIXAR’. It is true that Steve Jobs was a true corporate hero. He was a media celebrity. Media celebrated everything about Steve Jobs. However, let's see how noble was this symbol of modern capitalism and how he showed his compassionate benevolence to the world!
If we are not mistaken, we are talking about the same Steve Jobs who refused to accept his daughter as his child and claimed that he is impotent (just to avoid paternity, because that would have cost him millions of dollars!!). He was a champion in dog-eat-dog corporate competition, having his eyes fixed at the throat of his opponent. He showed his Weberian spirit of entrepreneurship by expelling fellow engineer Wozniak from his company and later getting expelled himself in a plot against Sculley. Ironically enough, all these skillful maneuvers are not a reason for disdain due to the unethical conduct of Jobs; on the contrary, these are the very traits which make Jobs the hero of the corporate world and most celebrated by the media! He was a true capitalist for whom the measuring unit of everything human, like ethics, morality, justness, etc was only money. His company Apple manufactured I-Pod, I-Pad, Laptop, PCs, Software etc. As advertisements claim, these products have changed lives of many high class and higher middle class people. Why not!? However, Jobs changed the lives of the working people in his corporation in a different way. Steve Jobs has made life for thousands of workers a living hell, just for profit. Foxconn and Intech are two main contract manufacturers of Apple. The workers' campus of Foxconn forces workers to work in inhuman conditions. It is known as a ‘hell’ for workers in China. Workers have to work for more than 16 hours continuously. This is done to ensure the quality standard of Apple! The workers are underpaid here which is the second reason why Apple gives Foxconn the contract. Apple shines on blood and sweat of workers of China and other Third World countries. A lot of workers have committed or have tried to commit suicide due to conditions of slavery in this campus. Apparently, that must be regarded as a great change in the lives of the workers by Steve Jobs!!
Products like I-Pod, I-Phone, X-Box and other such electronic goods of companies like Apple, Microsoft, Samsung are designed to make person ‘comfortably dumb’. The social system we live in today has alienation, consumerism, laziness bred through these products. Video games, social networking sites, pornography spread the culture of alienation, perversion and self-centeredness amongst people. These products kill every tender human emotions, make people insensitive to everything that matters, and teach people to enjoy perversion. Every now and then, these companies launch some new product that have new options for new perversions and convince that the older was not pervert enough! The human emotions and sensitivity are devoured by these gadgets. These teach people not to think and just enjoy in an inconsiderate way.
It is quite easy to understand why all media houses sobbed over Steve Jobs’ death. Whether he was a great technology innovator is a non-question. He was definitely an enterprising exploitator. We are not sure about technology, but he was definitely an innovator and pioneer in new methods of exploitation and spreading stupidity through gadgets in the society. The technology his company has been working upon is a kind of luxurious upgradation. It nowhere relates to development of society.
So, while a true radical can never celebrate the death of anybody, there is not much to mourn for common students, workers, pro-people intellectuals and other common people in the death of Steve Jobs. That is the most we can say in this placebo for an obituary.

Oct 16, 2011

आधुनिक भौतिकी और भौतिकवाद के लिए संकट





1. परिचय
क्वाण्टम भौतिकी और सापेक्षिकता सिद्धान्त के आने, एक सूक्ष्म विश्व के सामने आने, और उसमें न्यूटनीय भौतिकी के नियमों के लागू न होने के कारण, 20वीं सदी का मध्य आते-आते वैज्ञानिकों की बडी संरव्या का मत यह हो गया था कि आधुनिक भौतिकी संकट का शिकार है। पिछले 30-35 सालों के दौरान भी कोई सिद्धान्त भौतिकी के समकालीन बुनियादी सवालों का पूरा समाधान पेश नहीं कर पाया है, और पूरे ब्रम्हाण्ड की उत्पत्ति से लेकर, उसके विकास और समय की अवधारणा पर शोध और प्रयोग जारी हैं। इन शोधों और प्रयोगों पर पूरे भौतिक विश्व की हमारी भावी समझ निर्भर करती है। लेकिन यह भी सच है कि क्लासिकीय भौतिकी के लिए संकट पैदा कर देने वाली 20वीं सदी ने प्रकृति और ब्रम्हाण्ड के बारे में हमारी समझदारी को एक नये धरातल पर भी पहुँचाया। पिछले 100 सालों में सापेक्षिता का सिद्धान्त, क्वाण्टम सिद्धान्त, स्टैण्डर्ड माॅडल आदि ने पदार्थ जगत के बारे में हमारे बोध को सूक्ष्म एवं गहन बनाया है। पुरानी अवधारणाओं को हटाकर नये तथा बेहतर सिद्धान्त खुद को स्थापित करते रहे हैं, हालाँकि समय के साथ उनमें से कई ग़लत भी साबित हो गये।
भौतिकी में हुए इन विकासों से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि पदार्थ जगत के हर विशिष्ट स्तर के अपने विशिष्ट नियम होते हैं, जैसे न्यूटोनीय यांत्रिकी और क्वाण्टम यांत्रिकी के नियम एक दूसरे से भिन्न होते हैं। इसका कारण यह है कि एक का रिश्ता वृहत (मैक्रो) विश्व की गति से है तो दूसरे का सूक्ष्म (माइक्रो) विश्व की गति के साथ। तकनोलाजी में हुए विकास के कारण ऐसी उन्नत मशीनों का निर्माण सम्भव हो सका जिससे पदार्थ के ऊपरी संस्तर को भेदकर उसके सूक्ष्म विश्व तक पहुँचना सम्भव हुआ। जब-जब यंत्रों के माध्यम से मानव प्रेक्षण का स्तर गहरा होता गया और अधिक से अधिक सूक्ष्म धरातल पर उतरा, तब-तब चारों तरफ संकट का शोर मचा। एक बुजुर्ग ब्रिटिश वैज्ञानिक ने 1930 के दशक में सापेक्षिकता के सिद्धान्त, अनिश्चितता के सिद्धान्त और क्वाण्टम भौतिक के उदय के बाद कहा था कि काश मैं 20 वर्ष पहले मर गया होता, क्योंकि अब जीवन के इस दौर में नयी खोजों के साथ ऐसा लग रहा है मानो अब तक जो कुछ जाना और समझा वह सब झूठ था! यह एक वैज्ञानिक द्वारा इस आभासी संकट की सबसे त्रासद अभिव्यक्ति थी।
बहरहाल, जब-जब विज्ञान में ऐसे विकास और खोजें हुईं जिन्होंने समकालीन सिद्धान्तों और अवधारणाओं पर प्रश्न खड़ा कर दिया, तब-तब एक सैद्धान्तिक धुंध का वातावरण बना। इसके कारणों की हम आगे पड़ताल करेंगे। लेकिन हर बार बुर्जुआ मीडिया तथा प्रतिक्रियावादी वैज्ञानिकों को यह मौका मिल जाता था कि वे इस सैद्धान्तिक अविश्वास, अज्ञेयवाद और अस्पष्टता का लाभ उठाकर पदार्थ के होने-न होने को लेकर ही सवाल खड़े करने लगें, पदार्थ के पैदा होने में किसी दिव्य हस्तक्षेप की बात करने लगें, यथार्थ की अवधारणा पर ही सवाल खड़ा कर दें। फिलहाल, ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और प्रकृति से जुड़े सवालों को लेकर चल रहे महाप्रयोग, यानी हाईड्राॅन कोलाइडर का सर्न प्रयोग, के दौरान भी इसी प्रकार की बातें मीडिया और प्रतिक्रियावादी वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा की जा रही हैं। मीडिया ‘हिग्स बुसाॅन’ की अवधारणा को समझे बिना ही ले उड़ा है और इण्डिया टीवी, ज़ी टीवी जैसे बाज़ारू चैनलों ने तो घोषणा भी कर डाली सर्न प्रयोग ने तथाकथित ‘गाॅड पार्टिकल’ ढूँढ निकाला है, जिससे कि ईश्वर का अस्तित्व वैज्ञानिक तौर पर साबित हो गया है। भला हो सर्न प्रयोग के वैज्ञानिकों का कि उन्होंने बार-बार बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया कि अव्वलन तो हिग्स बुसाॅन की मिलने की संभावना ही नगण्य है, और दूसरा यह कि हिग्स बुसान, या जैसा कि मीडिया इसे कहना पसन्द करता है, ‘गाॅड पार्टिकल’ के मिलने से भी ईश्वर के अस्तित्व की किसी भी रूप में पुष्टि नहीं होती है। स्पष्ट है कि ज्ञान और अज्ञान के बीच के द्वन्द्व के जरिये ही ज्ञान का विकास होता है। मनुष्य जो जानता है उस जानकारी को व्यवस्थित और संस्थाबद्ध कर विज्ञान का स्वरूप देता है, और जो चीज़ें उसके ज्ञान के दायरे से उस समय बाहर होती हैं, अज्ञात होती हैं, उन्हें ही कुछ लोग अज्ञात से अज्ञेय बना देते हैं। इसी अज्ञान और आभासी अज्ञेयता में मनुष्य की अतार्किकता को सांस लेने की जगह मिलती है। इसी आभासी अज्ञेयता का इस्तेमाल कभी सर्वखण्डनवाद, संशयवाद, अज्ञेयवाद, ईश्वरवाद तो कभी सामाजिक विज्ञान के दायरे में उत्तर-आधुनिकतावाद को जीवन देने के लिए किया जाता है। माख, एडिंगटन, हाइजनबर्ग, ससकिन्ड, विटन आदि द्वारा प्रस्तुत सिद्धान्तों की विशिष्ट व्याख्याएँ कहीं न कहीं भगवान के लिए जगह बनाती ही है या फिर यथार्थ के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर देती हैं।
पिछले 100 सालों के भौतिकी के विकास के लिए हम लेनिन के निम्न शब्द उद्धरित कर सकते हैंः
‘‘विज्ञान तथा मुख्यतः भौतिकी में कला की तरह कई धड़े मौजूद हैं जिनके परिणाम एक दूसरे से भिन्न हैं तथा कभी-कभी बिल्कुल उलट तथा विरोधी भी होते हैं।’’ (अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद) यह प्रवृत्ति खास तौर से 1930 से ज्यादा उभर कर सामने आई। 1900 के दौरान रेडियोएक्टिविटी, विद्युत, चुम्बकत्व आदि की खोजों ने पदार्थ जगत के सूक्ष्मतम तथा नए गुणों को उजागर किया। हर नए प्रयोग व हर नयी खोज के साथ पदार्थ जगत की नयी गतियाँ व रूप सामने आते हैं। विज्ञान के विकास में कभी ऐसा दौर नहीं होता जब विज्ञान सबकुछ जानने का दावा करे। धर्म सभी प्रश्नों का उत्तर देने का वायदा करता है क्योंकि वह कभी सही प्रश्न पूछता ही नहीं। विज्ञान कभी सभी प्रश्नों का उत्तर देने का वायदा नहीं करता, क्योंकि वह सही प्रश्न पूछता है। कोई भी ऐसा क्षण जब विज्ञान हर उपस्थित वैध प्रश्न का उत्तर दे देगा, विज्ञान की मृत्यु का क्षण होगा। विज्ञान की प्रेरक शक्ति ही अज्ञात का वह क्षितिज होता है, जिसे वह ज्ञात बनाता चलता है; लेकिन जब तक कोई अज्ञात क्षितिज ज्ञात बनता है तब तक अज्ञात का एक नया क्षितिज पैदा हो चुका होता है। विज्ञान की गति भी वैज्ञानिक तौर पर ही समझी जा सकती है। इस प्रकार द्वन्द्वात्मक प्रक्रिया में ही विज्ञान विकसित होता है। विज्ञान के भीतर प्रत्यक्षवादी/नियतत्ववादी धारा और अज्ञेयवादी धारा के बीच हमेशा ही टकराव रहता है। पहली धारा का मानना होता है कि विज्ञान के पास हर प्रश्न का उत्तर है और हर चीज़ को निर्धारित किया जा सकता है, जबकि अज्ञेयवादी धारा दूसरी छोर पर जाकर यह दावा करती है कि पदार्थ जगत को ठीक-ठीक समझा ही नहीं जा सकता, और कुछ धुर अज्ञेयवादी इस बात को यहाँ तक बढ़ा ले जाते हैं कि चूँकि पदार्थ की गति और प्रकृति के बारे में दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता है, इसलिए उसके अस्तित्व के बारे में भी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता है। पदार्थ और यथार्थ के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया जाता है। इसका कारण होता है द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी नज़रिये का अभाव। इसके कारण वैज्ञानिक अपने विचारधारात्मक पूर्वाग्रहों के साथ प्रयोगशाला में जाते हैं और बाहर निकलते-निकलते या तो वे प्रत्यक्षवादी और नियतत्ववादी बन चुके होते हैं या फिर अज्ञेयवादी! जैसा कि जापानी माक्र्सवादी भौतिकशास्त्री सकाता ने कहा था, एक वैज्ञानिक को पहले से (एप्रायोरी) द्वन्द्वात्मक होना चाहिए, वरना उसकी नियति नियतत्ववाद या अज्ञेयवाद है। कितना सच है।
बहरहाल, हुआ यह कि सूक्ष्म जगत के अनावरण और नये सिद्धान्तों के आने के साथ द्वन्द्ववात्मक भौतिकवादी नजरिये के अभाव में प्रत्यक्षवाद, माखवाद, नवकान्टवाद, भाववाद आदि दार्शनिक धाराओं में पोषित वैज्ञानिक पदार्थ जगत के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े करने लगे। पदार्थ को हटाकर गणित के जटिल समीकरणों व प्रतीकों को ही पूरी भौतिकी मान लेने की धारा बह चली। क्वांटम जगत के खोजे जाने के बाद कई पुरानी गुत्थियाँ तो सुलझ गयीं, परन्तु वही संकट भी पैदा हुआ, जिसका हमने अभी-अभी जि़क्र किया था। वैज्ञानिक दो खेमों में बँट गयेः नियतत्ववाद, जिसकी नुमान्दगी आइंस्टीन, श्रोडिंगर, आदि कर रहे थे और दूसरा अज्ञेयवाद, जिसकी नुमाइन्दगी बोर के नेतृत्व में कोपेनहेगेन स्कूल कर रहा था।
क्वांटम जगत का यानी सूक्ष्म पदार्थ जगत के नए गुणों का सार रखा गया तो नवकाण्टवाद (अज्ञेयवाद) का झंडा लिए हुए कोपनहेगन स्कूल ने विश्व को अज्ञेय करार दे दिया। भौतिकवाद के लिए फिर खतरा घोषित कर दिया गया। इस स्कूल का विरोध करते हुए आईंस्टीन, प्लांक आदि वस्तुतः नियतत्ववाद की ही रक्षा करने में लगे रहे और इसके लिए इन्होंने क्वाण्टम भौतिकी तथा अनिश्चितता के सिद्धांत को नकारने में पुरज़ोर शक्ति लगा दी। इस बहस में नियतत्ववादी धारा पर अज्ञेयवादी धारा अन्ततः हावी रही। इसका कारण स्पष्ट है। अज्ञेयवादी कभी चीज़ों को निर्धारण योग्य नहीं मानता और इसलिए वह कभी निर्धारण करने का दावा भी नहीं करता। नियतत्ववादी का नियतत्ववाद तभी सही माना जायेगा जब वह हर मामले में सफलतापूर्वक निर्धारण कर ले जाये। अगर दस मुद्दे एजेण्डे पर हैं, जिनमें से 9 को निर्धारित करने में नियतत्ववादी सफल हो गये, और एक को वे नहीं निर्धारित कर पाये, तो भी विजय अज्ञेयवादी खेमे की हो जायेगी, क्योंकि निर्धारित करने का बोझ उनके कन्धों पर नहीं होता। लेकिन यह भी सच है कि यह दोनों ही छोर यांत्रिक, अधिभूतवादी और एकांगी हैं। यह पदार्थ जगत की एक द्वन्द्वात्मक समझ विकसित नहीं कर सकते। लेकिन इन दो गैर-द्वन्द्वात्मक छोरों के अतिरिक्त एक तीसरा धड़ा भी था जिसने इन नयी खोजों और सिद्धान्तों की रोशनी में विश्व की द्वन्द्वात्मक समझदारी और सैद्धान्तिक भौतिकी की सही समझदारी विकसित करने का प्रयास किया। यह धड़ा था जापानी माक्र्सवादी वैज्ञानिकों का। महान जापानी भौतिकशास्त्रियों युकावा, ताकेतानी और सकाता ने द्वन्द्वात्मक शैली से लैस होकर क्वांटम जगत के नियमों की भौतिकवादी व्याख्या की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियतत्ववाद और अज्ञेयवाद विश्व की दो विपरीत गैर-द्वन्द्वात्मक समझदारियाँ हैं और इन विपरीत सिद्धान्तों में एक एकरूपता है। इन दोनों का स्रोत एक ही हैः अज्ञात की मौजूदगी। एक अज्ञात के समझ आत्मसमर्पण और उसे अज्ञेय का दजऱ्ा देने का छोर है (अज्ञेयवाद), और दूसरा, अज्ञात के खि़लाफ़ एक नियतत्ववादी प्रतिक्रिया। और ये दोनों ही ग़लत हैं; ये विज्ञान और उसके विकास की प्रक्रिया और इसीलिए पूरे विश्व के विकास की द्वन्द्वात्मक प्रक्रिया और अन्तरविरोध के सिद्धान्त को नहीं समझते। आइये देखें कि इन दो यांत्रिक और अधिभूतवादी छोरों तथा इनके मिश्रण ने विज्ञान में बार-बार आभासी संकट को कैसे जन्म दिया है।



2. आधुनिक भौतिकी में संकट

संकट का इतिहासः नियतत्ववाद बनाम अज्ञेयवाद और द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी हस्तक्षेप
20वीं शताब्दी की शुरुआत से ही भौतिकी के ‘संकट’ की शुरूआत हो चुकी थी। औद्योगिक क्रान्ति ने विज्ञान व तकनीक दोनों को मज़बूती से बुर्जुआ वर्ग के हाथों में पहुँचा दिया। अब बड़े स्तर पर प्रयोग होने लगे। पूंजीपतियों की सरकारों ने और खुद पूंजीपतियों ने वैज्ञानिक शोध को खड़ा किया जिससे की उत्पादक शक्तियों को और मजबूत बनाकर मजदूर वर्ग के श्रम के शोषण को और साथ ही अधिशेष विनियोजन को और अधिक कुशल बनाया जा सके। 20वीं शताब्दी के शुरुआत तक जमा हो रहे आँकड़े क्लासिकल न्यूटोनियन भौतिकी पर सवाल खड़े कर रहे थे। उस समय प्रचलित ईथर सिद्धान्त पर सवाल खड़े हो रहे थे। यह भी खोज निकाला गया था कि अणु अविभाज्य नहीं है और वह स्वयं भी दूसरे और अधिक सूक्ष्म कणों से मिलकर बना हैं। गैलवैनीय विद्युत, ऊष्मा के प्रयोग आदि भी पदार्थ जगत के नये गुणों को उद्घाटित कर रहे थे। ग़ौरतलब है कि हर नये प्रयोग के बाद माख, पाॅइनकेयर आदि जैसे वैज्ञानिक शोर-गुल मचाते हुए भौतिकवाद को गुप्त तरह से या खुले तौर पर नकार कर रहे थे। इसी समय आइन्सटीन ने जमा आँकड़ों को सुस्पष्ट सिद्धांत में समेटकर ईथर को विज्ञान जगत से बाहर का रास्ता दिखाया। यानी इस विश्व में पदार्थ जगत के बीच ऊर्जा के हस्तानांतरण के लिये ईथर के माध्यम की कल्पना की जरूरत नहीं रह गयी। ऊर्जा खुद पदार्थ का एक रूप होती है, यह बात सत्यापित हो गयी। लेनिन ने जब ‘भौतिकवाद और अनुभवसिद्ध आलोचना’ लिखी थी, तब ओस्टवाल्ड के ऊर्जा सिद्धान्त की आलोचना करते हुए इस बात पर मुख्य जोर दिया था। लेनिन ने यह सिद्ध किया था कि यह भौतिकी का संकट नहीं था बल्कि विज्ञान की अधिभूतवादी, नियतत्तववादी, निरपेक्ष एवं एकंागी समझ के वैज्ञानिकांे पर हावी होने से पैदा हुआ ‘संकट’ था। वास्तव में तो हर नया प्रयोग पदार्थ के द्वन्द्वात्मक विकास को पुष्ट कर रहा था। 1919 तक आईन्सटीन ने नये आंकड़ों के अनुरूप आधुनिक विज्ञान का प्रमुख सिद्धान्त प्रतिपादित किया, यानी सामान्य सापेक्षिकता का सिद्धान्त (General Theory of Relativity) प्रतिपादित किया। यह सिद्धांत निरपेक्ष प्रेक्षण की अवधारणा को नकार देता है। हर प्रेक्षक समतुल्य होता है। मतलब यह कि किसी भी विशिष्ट प्रेक्षक, जैसे इथर या भगवान को किसी प्रेक्षक पर कोइ तरजीह नहीं प्राप्त होती है। हर प्रेक्षण साकपेक्षिक होता है। यह सिद्धांत ब्रह्माण्ड की ज्यामिति तथा पदार्थ की गति को सू़त्रीकृत करता है तथा इसने द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद को और अधिक गहरे धरातल पर पुष्ट किया।

20वीं शताब्दी में सूक्ष्म जगत की खोज और फिर प्लांक तथा आईन्स्टीन के ब्लैक बॉडी विकिरण, फोटोलेक्ट्रिक प्रभाव आदि समेत सूक्ष्म जगत की गति से जुड़े विभिन्न सिद्धान्तों के आने के साथ ही क्लासिकीय भौतिकी की ख़ामियाँ सामने आने लगीं। 1925 में हाईजेनबर्ग ने अपने अनिश्चितता के सिद्धंात को भी सूत्रबद्ध किया। पदार्थ जगत में सूक्ष्म स्तर पर जाने पर पदार्थ के गुणों में विशिष्ट बदलाव आते हैं। यह पाया गया की इलेक्ट्राॅन करीबन 300,00,000 मीटर प्रति सेकण्ड की गति से नाभिक के चारों और चक्कर काटते हैं। यह जाना गया कि इलेक्ट्राॅन सिर्फ कण न रहकर तरंग तथा कण के परस्पर अन्तर्गुंथित (इण्टरट्वाइण्ड) रूप में मौजूद रहता है। इस सिद्धांत ने तब तक मौजूद सिद्धान्तों (न्यूटोनीयन भौतिकी) के आधार को हिला दिया। पदार्थ का दोहरा चरित्र होता है। यानी वह एक साथ कण भी है और तरंग भी! यह बात आम समझ से परे लगती है। लेकिन सूक्ष्म जगत में ऐसा ही होता है।
बोर और हाईजे़नबर्ग की अगुवाई में कोपेनहेगन स्कूल ने प्रेक्षण की सीमा के कारण सूक्ष्म कणों की गति और पथ में पैदा होने वाली अनिश्चितता के आधार पर इस विश्व को ही अबूझ करार दे दिया। सिर्फ समीकरणों और प्रतीकों को भौतिकी मानने वाले वैज्ञानिकों में हाहाकार मच गया। भौतिकवाद के लिए यह आभासी संकट भी इसी समय से पैदा किया गया। कोपेनहेगन स्कूल ने अनिष्चितता को प्रकृति का नियम बताते हुए कहा कि पदार्थ जगत के बारे में कोई प्रयोग सटीक नहीं हो सकता है। हाइज़ेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धान्त के अनुसार इलेक्ट्राॅन अवस्थिति और वेग का एक साथ-साथ सही-सही आकलन नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रेक्षण हेतु जब उस पर प्रकाश डाला जाता है तो प्रकाश के कण चरित्र के कारण इलेक्ट्राॅन की गति और अवस्थिति में परिवर्तन आ जाता है। हाईजे़नबर्ग ने अपने विचारधारात्मक पूर्वाग्रहों से प्रेरित होकर इससे यह नतीजा निकाला कि हम पदार्थ जगत की प्रकृति और चरित्र के बारे में कुछ नहीं कह सकते और इसलिए यथार्थ के अस्तित्व पर भी प्रश्न खड़ा हो जाता है। हाईज़ेनबर्ग का प्रसिद्ध कथन थाः ”प्रेक्षक यथार्थ का निर्माण करता है।“ निश्चित रूप से, यह एक गैर-द्वन्द्वात्मक नतीजा है। इसके बारे में द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी अवस्थिति पर खड़े वैज्ञानिकों ने क्या आलोचना की इस पर हम बाद में आएँगे। लेकिन आइन्सटीन और प्लांक के पक्ष ने इस पक्ष का अधिभूतवादी और नियतत्तववादी ढ़ंग से विरोध किया। ‘‘ईश्वर दाँव नहीं लगाता’’-आइन्सटीन का प्रचलित कथन उनकी दार्षनिक अवस्थिति को दर्षाता है। निश्चित तौर पर यह एक जुमला (रेटरिक) था और इससे उनके ईश्वर में विश्वास से कोई लेना-देना नहीं है। आइन्स्टीन के धर्म और ईश्वर के बारे में विचार अलग से चर्चा का विषय हैं, लेकिन यहाँ इतना बताया जा सकता है कि वह धार्मिक नहीं थे; ईश्वर के बारे में उनके विचार वही थे जो कि बरूच स्पिनोज़ा के थे। स्पिनोज़ा ने प्रकृति और ईश्वर को एक ही माना था। प्रकृति की व्यवस्था और सिमिट्री वास्तव में उन सभी विशिष्टताओं और सापेक्षिकताओं का सामान्यीकृत निरपेक्ष है, जो पदार्थ जगत में मौजूद हैं। ईश्वर के बारे में आइन्स्टीन का मानना था कि इसके बारे में विज्ञान अभी कुछ कहने की हालत में नहीं है, लेकिन फिलहाल के लिए तर्क और विवेक को अपने शुद्धतम और उदात्ततम रूप में प्रकृति में देखा जा सकता है, और उसे ही ईश्वर कहा जा सकता है। स्पष्ट है कि अज्ञेयवाद के प्रति आइन्स्टीन की अतिरंजित प्रतिक्रिया उन्हें इस छोर तक ले गयी थी। प्रकृति में अगर सबकुछ नियतत्ववादी ढंग से व्यवस्थित नहीं है और निश्चितता और अनिश्चितता के सतत द्वन्द्व में ही यथार्थ मौजूद है, जैसा कि सूक्ष्म विश्व की खोज ने दिखलाया, तो फिर अज्ञेयवाद के तर्कों का जवाब दे पाना किसी नियतत्ववादी के लिए मुश्किल हो जाता! इसलिए वे कहीं-कहीं यह कहने की हद तक चले जाते हैं कि प्रकृति में सबकुछ नियतत्ववादी ढंग से व्यवस्थित और सिमिट्रिकल है और उनकी बात से ऐसी गन्ध आने लगती है कि इसके पीछे कोई दिव्य हस्तक्षेप है। यह नियतत्ववाद ही आइंस्टीन के दार्शनिक वैज्ञानिक जीवन की सबसे बड़ी कमी था, और इसी के कारण साॅल्वे सम्मेलन में हुई महान वैज्ञानिक बहसों में उनकी अवस्थिति कोपेनहेगेन स्कूल के समक्ष कमज़ोर पड़ी। हालाँकि बाद में आइंस्टीन ने दो अन्य वैज्ञानिकों पोडोल्स्की और रोज़ेन के साथ मिलकर दिखलाया कि अज्ञेयवाद के अतिरेकपूर्ण दावे किसी रूप में ग़लत हैं। बाद में इन तीनों की परिकल्पना को डेविड बोम और न्यूमैन जैसे वैज्ञानिकों ने सही साबित किया। ये परिकल्पना नियतत्ववाद को तो सही नहीं ठहरा पाती, लेकिन अज्ञेयवाद पर प्राणान्तक चोट करती है। इस पर विस्तार से चर्चा सम्भव नहीं है। अब हम उस तीसरे पक्ष की बात करते हैं जिस पक्ष ने अज्ञेयवाद बनाम नियतत्ववाद की बहस में एक द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी हस्तक्षेप किया।
जापान के ताकेतानी और सकाता ने द्वंद्वात्मक भौतिकवादी अवस्थिति से यह दर्षाया कि क्वाण्टम भौतिकी पूर्णतः पदार्थ जगत के विषिष्ट स्तर को समझाती है। यहाँ सटीकता की बहस ही बेमानी है। न्यूटोनीय भौतिकी वृहद जगत के लिए आज भी सच है। लेकिन प्रेक्षण के धरातल के बदलने के साथ, सन्दर्भ के बदलने के साथ, अलग-अलग जगत में गति के नियमों में भी परिवर्तन आ जाता है। दूसरी बात यह, कि प्रकृति में निश्चितता और अनिश्चितता के बीच, निर्धारण और संयोग के बीच हमेशा एक द्वन्द्व मौजूद रहता है। निश्चित तौर पर यह द्वन्द्व अपने आपको प्रकृति के गति के नियमों की व्याख्या करने वाले विज्ञान में भी अभिव्यक्त करता है। सूक्ष्म जगत में जिन कारणों से आज अनिश्चितता मौजूद है, उसे इन वैज्ञानिकों प्रेक्षण समस्या (आॅब्ज़र्वेशन प्राॅब्लम) का नाम दिया और बताया कि प्रेक्षक और प्रेक्षण के उपकरणों के विकास के साथ इस धरातल पर मौजूद प्रेक्षण की समस्या का समाधान हो जायेगा, लेकिन तब कोई न कोई नया धरातल सामने होगा, जिस पर नये सिरे से अनिश्चितता और प्रेक्षण की समस्या मौजूद होगी। यह प्रक्रिया ही पदार्थ जगत के विकास की द्वन्द्वात्मकता को विज्ञान की द्वन्द्वात्मकता में प्रतिबिम्बित करती है। अब चूँकि विज्ञान में निश्चितता और अनिश्चितता, दोनों के ही पहलू सतत और अनन्त रूप से मौजूद रहे हैं और रहेंगे, इसलिए यदि वैज्ञानिक पहले से ही एक द्वन्द्वात्मक समझ को लेकर प्रस्थान नहीं करता तो वह निश्चित तौर पर या तो आइंस्टीन-श्रोडिंगर के नियतत्ववाद और स्पिनोज़ा के ईश्वर का शिकार बन जायेगा, या फिर, हाइज़ेनबर्ग और बोर के नवकाण्टीय अज्ञेयवाद की खाई में जा गिरेगा, जहाँ उसके लिए होने और न होने का अर्थ ही समाप्त हो जायेगा, क्योंकि समस्त पदार्थ जगत ही है या नहीं, इसकी कोई गारण्टी नहीं है; ऐसा भी हो सकता है कि सब माया हो! सामाजिक विज्ञान की तरह ही प्रकृति विज्ञान में भी एक वैचारिक संघर्ष जारी रहा है। यह संघर्ष 20वीं सदी में अपनी ऊँचाइयों और गहराइयों तक गया। लेकिन महान प्रतिभाएँ भी विज्ञानवादी नियतत्ववाद और विज्ञानवादी अज्ञेयवाद का शिकार हो गयीं। द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद ने भौतिकी में मौजूद आभासी संकट का जो समाधान किया, उसे बुर्जुआ मीडिया कहीं भी नहीं प्रदर्शित करता और न ही उसे स्कूलों और काॅलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है। लेकिन सकाता, ताकेतानी और युकावा जैसे वैज्ञानिकों के योगदान को समझे बिना आधुनिक भौतिकी की एक सही समझदारी विकसित कर पाना मुश्किल है।

आज की समस्यायें
जिनेवा में हो रहे लार्ज हाइड्राॅन कोलाइडर प्रयोग से पहले तमाम भोंपूओं ने इसके खिलाफ यह प्रचारित करना षुरू किया कि इस प्रयोग से दुनिया तबाह हो जायेगी, भगवान की बनाई दुनिया में छेड़कानी करना खतरनाक होगा। इस प्रयोग में 27 किमी की एक सुरंग में दो प्रोटाॅन (हाईड्राॅन) की आपस में टक्कर होगी। इस ऊर्जा के स्तर पर हमें पदार्थ के विषिष्ट गुण देखने को मिल सकते हैं। कुछ वैज्ञानिक तथा मीडिया में यह अफवाह उठी कि इस प्रयोग से ब्लैक होल पैदा होंगे जो पूरी दुनिया का विनाष कर देंगे। लेकिन तमाम अटकलबाजियों को नकारते हुए यह प्रयोग सफल रहा। कई वज्ञैानिक इसे स्ट्रिंग थ्यरी को पुख्ता करने का माध्यम मानते हैं। कुछ अतिरिक्त आयाम ढूंढना चाहते हैं तो कुछ भगवान के हाथ! पिछले 35 सालों से वैज्ञानिक हर सवाल का जवाब देने वाले एक सिद्धान्त (थियरी फाॅर एवरीथिंग) की तलाश में हैं जिसकी सबसे बड़ी दावेदार स्ट्रिंग थियरी है। भौतिक वैज्ञानिकों की पूरी एक उम्र, करीबन 35 साल, खर्च होने, दर्जनों स्ट्रिंग थियरी सम्मेलनों, सैकड़ों शोध कार्यों और हजारों पेपरों के लिखे जाने के बावजूद अभी तक ऐसे किसी सिद्धान्त को सिद्ध करने वाला कोई प्रयोग नहीं है। करीब 20 साल पहले ही विलक्षण अमेरिकी वैज्ञानिक रिचर्ड फाइनमैन ने इसे नकारा था, ग्लाशाओ (नोबल पुरस्कार विजेता) ने इसे मध्ययुगीन धर्मशास्त्र जैसा कहा था।

1960 से लेकर ब्रह्माण्ड के स्तर तथा सूक्ष्मतर स्तर दोनों ही जगह लगातार नयी खोजें, नयी परिघटनाएं सामने आती रही हैं जैसे कि पल्सर, ब्लैक होल, बैकग्राउन्ड रेडिएशन, मेसोन इत्यादी। आज आधुनिक भौतिकी में वैज्ञानिकों के पास कई समीकरण मौजूद हैं, अलग अलग वैज्ञानिकों के पास खुद कई ब्रहमाण्ड की लम्बी सूची है। बस समीकरण में एक फेर-बदल कीजिए और आप नए ब्रहमाण की खोज कर सकते हैं! स्टैण्डर्ड माॅडल अब तक कण भौतिकी का सबसे कामयाब सिद्धान्त है तथा इसी के आधार पर प्रसिद्ध सर्न की प्रयोगशाला में एल.एच.सी. प्रयोग हो रहा है, पर यह भी आज मौजूद सारे सवालों का जवाब नहीं देती है।

स्टैण्डर्ड माॅडल
स्टैन्डर्ड माॅडल कण भौतिकी का वह सिद्धांत है जो चार बुनियादी बलों में से तीन को एक सामान्यीकृत सिद्धांत द्वारा अभिव्यक्त करता है। इस माॅडल के अनुसार प्रकृति में 16 बुनियादी कण हैं जिन्हें दो वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है- फर्मिआॅन तथा बुसाॅन। फर्मिआॅन पदार्थ के बुनियादी संघटक कण है। स्टैन्डर्ड माॅडल में 12 फर्मिआॅन हैं। बुसाॅन इन फर्मिआॅन्स के बीच विनिमय होने वाले कण है और इन्हीं कि वजह से बुनियादी अन्तव्र्यहार (पदजमतंबजपवद) उत्पन्न होते हैं। स्टैन्डर्ड माॅडल में 4 बुसाॅन है जो 3 प्रकार के बुनियादी अन्तव्र्यवहार - विद्युत चुम्बकत्व, शक्तिषाली अन्तव्र्यवहार और कमजोर अन्तव्र्यवहार को जन्म देती है। इसके साथ ही यह माॅडल एक अन्य बुसाॅन, हिग्स बुसाॅन की भी परिकल्पना करता है जो बुनियादी कणों को एक विषेष मैकेनिज्म-हिग्स मैकेनिज्म-द्वारा द्रव्यमान देता है। परन्तु यह ब्रह्माण्ड के चैथे बुनियादी बल, गुरुत्व को व्याख्यायित नहीं करता है। साथ ही यह ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर के अस्तित्व को भी नहीं समझाता है।



स्ट्रिंग थियरी
स्ट्रिंग थियरी ‘थियरी फॅार एवरीथिंग’ बनने की प्रमुख दावेदार है। यह सापेक्षिकता सिद्धान्त और क्वांटम सिद्धान्त को एकीकृत करती है। इसके सामने लक्ष्य था आकाषगंगाओं, सौर मंडल, ब्लैक होल आदि की संरचना (जिसकी व्याख्या सापेक्षिता का सामान्य सिद्धान्त करता है) तथा माइक्रोस्कोपिक संरचनाओं में मौजूद अनिश्चितता (जो कि क्वाण्टम भौतिकी द्वारा ज्ञात होती है) को एक समीकरण में बैठाना। यह बिगबैंग से मौजूदा ब्रह्मण्ड के विकास क्रम की व्याख्या करती है। स्टैण्डर्ड माॅडल की कमियों से आगे बढ़ते हुए यह चारों बुनियादी बलों को एकीकृत करती है। साथ ही यह डार्क मैटर के अस्तित्व को भी समझाती है। परन्तु यह सब सिर्फ भौतिकी की किताबों तक ही सीमित है और अभी तक प्रायोगिक स्तर पर इसके पक्ष में पर्याप्त प्रमाण उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। पिछले 35 सालों मंे वैज्ञानिकों द्वारा की गयी माथापच्ची के बावजूद भी स्ट्रिंग थ्यरी महज परिकल्पना के स्तर तक ही सीमित रह पायी है और आगे बढ़कर अभिधारणा में रूपान्तरित नहीं हो सकी है। ताकेतानी ने विज्ञान तथा समाज में मानवीय ज्ञान की अवधारणा को व्याख्यायित करते हुए कहा था कि सबसे पहले प्रकृति तथा समाज में जब कोई परिघटना उपस्थित होती है तो हम इसे स्वीकार करते हैं। इसके बाद वस्तुपरक तरीके के उस परिघटना को सांगोपांग समझने का प्रयास किया जाता है, उस परिघटना में मौजूद तत्वों तथा संघटक अवयवों को समझते हैं। तीसरी मंजिल पर हम धरातल पर मौजूद लक्षणों को भेदकर उसकी अंतर्वस्तु तक प्रवेश करते हैं। समग्रता में समझकर हम परिघटना के समाधान की ओर बढ़ते हैं। समाधान की ओर अग्रसर होते हुए परिकल्पना अभिधारणा तक विकसित होती है। इसके बाद वैज्ञानिक प्रयोगों में यह अभिधारणा सत्यापित होती है। परन्तु स्ट्रिंग थियरी तीन मंजिलों के क्रम से नहीं गुजरती है। यह पिछले ३५ सालों से ब्रह्माण्ड कि परिघटनाओं को महज परिकल्पनात्मक रूप से समझाती है परन्तु प्रयोग के धरातल पर खुद को सत्यापित नहीं करती है। कुछ साल पहले तक स्ट्रिंग थियरी के कईं संस्करण प्रचलित थे। (यह संख्या 1000 से भी अधिक थी!!!) 1984 तक ये मुख्यतः पाँच स्टिंªग थ्योरियों तक पहुँचा। आज विटेन की एम-थियरी को एकमात्र दावेदार माना जाता है। विटेन के अनुसार ‘एम-थियरी’ में ‘एम’ को लोग अपनी इच्छा पर अनुसार इसे जादू, मिथक या रहस्य कह सकते हैं। यह विज्ञान नहीं है। खैर विटेन की इस अवस्थिति से कई ईश्वरपरक, दार्शनिक खुश हुए होंगे।
स्ट्रिंग थियरी पदार्थ कणों की जगह ‘‘स्ट्रिंग्स’’ को ही पदार्थ जगत का सबसे मूलभूत संरचनात्मक अवयव मानती है। फ़ोटाॅन्स से लेकर बुसाॅन्स तक सभी इन स्ट्रिंगों से ही बने होते हैं। यह ऐसा ही है जैसे गिटार के तारों की झनकार से विभिन्न प्रकार के सुर पैदा होते हैं। अलग अलग सुर पदार्थ के मूलभूत कणों के समान हैं जैसे बुसाॅन तथा फर्मिआॅन। पदार्थ जगत की विभिन्न परिघटनाएं भी स्ट्रिंग के कम्पनों द्वारा पैदा होती हैं। स्ट्रिंग थियरी दिक के ३ आयामों को हटाकर १० से ११ आयामों की मौजदगी की बात करती है। स्ट्रिंग के कुछ कम्पन्न को ही मनुष्य अपने अपने ३ आयमी ब्रह्माण्ड में सीमित प्रेक्षण के कारण प्रेक्षित कर पाते हैं बाकी के कम्पन्न उन ६ या ७ आयाम पर असर करते हैं, जो की हमारी संवेदना से बाहर है! पर हमारी संवेदना से परे यह कल्पना जगत विज्ञान का हिस्सा नहीं बन सकता है. ऐसा ‘‘मेट्रिक्स‘‘ व ‘‘स्टार वार्स‘‘ जैसी फिल्मों में ही हो सकता है. खैर अगर इस थिअरी के द्वारा पेश किये गए अनुमानों पर भी नजर डाले तो साफ हो जाता है कि यह कितनी व्यावहारिक है।
स्ट्रिंग थियरी के अनुसार ब्रह्माण्ड में सुपरसिमैट्री की मौजूदगी है परन्तु यह अभी तक किसी प्रयोग में साबित नहीं हुयी है। और अगर ब्म्त्छ में हुये प्रयोग से सुपरसिमैट्री साबित नहीं होती तो भी यह स्ट्रिंग थियरी का निषेध नहीं होगी। कारण साफ है स्ट्रिंग थियरी अभी तक व्यावहारिक नहीं है। यह भौतिक तथ्यों से ज्यादा अमूर्त संकेतों तथा विचारों के ढ़ाँचे से बनी इमारत है जिसे वैज्ञानिकों की पूरी पीढ़ी ने तार्किक जोड़-घटाव, उच्चतर गणित के समीकरणों से बनाया है। संकेत तथा समीकरण महज हमारे वस्तुगत जगत के बोध (जो गलत भी हो सकता है) को दिखाते हैं। पदार्थ प्राथमिक होता है। परन्तु कुछ वैज्ञानिक इन संकेतों व समीकरणों को ही प्राथमिक मानते हैं। ‘‘पदार्थ गायब हो जाता है, जो बचता है वह है समीकरण‘‘ (लेनिन, अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद )। ब्रह्माण्ड को इस समीकरण के अनुसार व्यवहार करना होता है। इसके परिणाम यह होते हैं कि ब्रह्मण्ड तीन आयामी से बढ़ कर कई आयामी हो जाता है। यहाँ तक कि एक ब्रह्मण्ड की जगह अब कई ब्रह्मण्ड परिकल्पित किए जाते हैं।

एक और बात, यह सिद्धांत ‘थियरी फाॅर एव्रीथिंग’ का मुख्य दावेदार है। थियरी फाॅर एव्रीथिंग होने का मतलब यह है कि यह थियरी सम्पूर्ण ब्रह्मण्ड में हो रहे किसी भी प्रयोग के परिणाम की पूर्वघोषणा करती है। यह भौतिकी की आखिरी थियरी होगी। यह भाववाद ही है और कुछ नहीं। विज्ञान का कोई भी सिद्धांत आखिरी नहीं हो सकता है। हमारे ज्ञान कि अवधारणा विकासशील है तथा विज्ञान भी विकासशील है। आखिरी सिद्धांत इश्वरपरक, भाववादी विचारक ही सोच सकते हैं।

3. भौतिकवाद को खतरा?
जैसा कि हमने पहले भी कहा, विज्ञान में जब-जब गुणात्मक छलांगें लगती हैं तो वैज्ञानिकों का एक हिस्सा है जो ”संकट आया-संकट आया“ का शोर मचाता है और फ्रांसीसी दार्शनिक लुई अल्थूसर के शब्दों में ”दार्शनिक धंधे में लग जाता है।“ जब माखवाद ने सिर उठाया था तो लेनिन ने इसका दार्षनिक आधार पेश किया व इसका पूर्ण खण्डन किया। उन्होंने यह दिखाया कि मौजूदा आभासी संकट वैज्ञानिकों के गलत विश्व दृष्टिकोण, अप्रोच और पद्धति के कारण पैदा हुआ था। जैसा कि लेनिन ने दिखलाया तब भी असल में भौतिकवाद के लिए कोई संकट नहीं था और आज भी भौतिकवाद के लिए कोई संकट नहीं है। मानव प्रेक्षण का धरातल गहराने के साथ नयी वास्तविकताएँ सामने आती हैं; नयी वास्तविकताओं का विश्लेषण करने में जो समय लगता है, उस समय में आम तौर पर मानव प्रेक्षण का धरातल और गहरा जाता है और फिर से नयी वास्तविकताएँ उपस्थित हो जाती हैं। और उपस्थित वास्तविकताओं के विश्लेषण की प्रक्रिया होती ही ऐसी है कि वह मानव प्रेक्षण को और सूक्ष्मतर धरातलों पर ले जाये। इसलिए हर नयी और बड़ी खोज के बाद, गैर-द्वन्द्वात्मक ज़मीन पर खड़े वैज्ञानिक या तो नियतत्ववादी अवस्थिति से नयी अव्याख्यायित और अविश्लेषित परिघटनाओं की मौजूदगी से ही इंकार कर देते हैं, या फिर अज्ञेयवादी वैज्ञानिक विश्व को मानव समझ के परे बताते हुए नवकाण्टवाद के गड्ढे में गिर जाते हैं।

अनिश्चितता से खतरा
हाईज़ेनबर्ग ने अनिश्चितता को आधार बनाकर सम्पूर्ण विश्व को अबूझ करार दे दिया था। चूँकि इलेक्ट्राॅन की गति और अवस्थिति को एक साथ सटीकता के साथ मापा नहीं जा सकता इसलिए यह जाना ही नहीं जा सकता कि अपने आपमें इलेक्ट्राॅन बला क्या है! और इसलिए वास्तव में यही नहीं जाना जा सकता कि पदार्थ बला क्या है! पदार्थ है, लेकिन क्या है यह कोई नहीं बता सकता। ऐसे में प्रेक्षक यथार्थ का निर्माण करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यथार्थ एक निर्मिति है। हाइज़ेनबर्ग द्वारा ‘अनिश्चितता के सिद्धान्त’ की इस नवकाण्टीय व्याख्या ने सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दजऱ् करायी। सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्तरआधुनिकतावाद को इस सिद्धान्त से काफी बल मिला। हाइज़ेनबर्ग द्वारा सूक्ष्म जगत में मौजूद अनिश्चितता के पहलू का यह नवकाण्टीय सामान्यीकरण भौतिकी के कार्य-कारण सम्बन्ध (काॅज़ैलिटी) सिद्धांत को नकार देता है। इस दर्शन के विचारक यह तर्क देते हैं कि अगर किसी प्रयोग में 10 पे्रक्षण में से एक बार भी हमारी अवधारणा के विपरीत परिणाम आता है तो इसका मतलब यह है कि हम उस परिघटना के विषय में नहीं जान सकते हैं तथा यह कार्य-कारण सिद्धांत का निषेध होता है। लेकिन वास्तव में यहाँ यह प्रयोग कार्य-कारण सिद्धांत को दो तरह से सिद्ध करता है। 10 पे्रक्षण मंे से 9 बार हमारी पूर्वकल्पना के अनुसार परिणाम आते हैं और 1 बार विपरीत परिणाम आता है तो हमें उन अज्ञात कारणांे की तलाष करने का मौका मिलता है जिनके कारण हमारी प्रस्थापना चिन्हित नहीं हो पाई।
इसके अलावा, क्वाण्टम भौतिकी में अनिश्चितता भी हमारे प्रेक्षण पर निर्भर करती है। यहाँ अनिश्चितता हमारे प्रेक्षण के उपकरणों की सीमा के कारण उत्पन्न होती है। प्रेक्षणों के और अधिक उन्नत और गहरे होने के साथ अनिष्चितता, फिर से निश्चितता तथा अनिश्चितता में टूट जाती है। नई निश्चितता पुरानी निश्चितता से ज्यादा उन्नत होगी और नई अनिश्चितता पुरानी अनिश्चितता से अधिक उन्नत होगी। विज्ञान न सिर्फ उन्नत निश्चितताओं का स्वागत करता है, बल्कि उन्नत अनिश्चितताओं का भी स्वागत करता है, क्योंकि अनिश्चितता ही निश्चितता में बदल सकती है। निश्चितता तो पहले से ही निश्चितता है। इसलिए उन्नत निश्चितताओं के जन्म के लिए अनिश्चितताओं का होना ज़रूरी है। यही द्वंद्वात्मक भौतिकवादी नजरिया है और वास्तव में हाइजे़नबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धान्त द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी दृष्टिकोण को सिद्ध करता है, जो हमेशा से नियतत्ववाद और प्रत्यक्षवाद के विरुद्ध संघर्ष करता रहा है। कोम्ते की माक्र्सवादी आलोचना वास्तव में प्रत्यक्षवाद की ही आलोचना थी। दार्शनिक तौर पर, माक्र्सवाद प्रत्यक्षवाद के खि़लाफ है जो एक बुर्जुआ विचारधारा है और आधुनिक बुर्जुआ समाजशास्त्र का आधार है।

‘गाॅड पार्टिकल’ से खतरा
दरअसल यह कोई खतरा नहीं है, बुर्जुआ मीडिया द्वारा मचाया गया शोर है। हिग्स बुसाॅन कण भौतिकी के सफलतम सिद्धान्त स्टैंडर्ड माॅडल द्वारा प्रतिपादित मूलभूत कणों में से एक है। अगर यह सच है कि बिग बैंग के दौरान हिग्स फील्ड द्वारा हिग्स बुसान बना था तो यह स्टैंडर्ड माॅडल को साबित करेगा। अगर सर्न के प्रयोग में यह साबित हो जाता है तो इसका अर्थ होगा कि पदार्थ कभी बना था, यानी उसका भी जन्म हुआ था। कई भौतिकवादी इस हिग्स बुसाॅन के मिलने की क्षीण सम्भावना से भी डरे हुए हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर यह साबित हो गया कि पदार्थ कभी बना था, तो भौतिकवाद का क्या होगा? वे यह नहीं समझते हैं कि पदार्थ के पैदा होने या नहीं होने से भौतिकवाद की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। पदार्थ पैदा हुआ या नहीं हुआ, यह सवाल भौतिकवाद पूछता ही नहीं है, इसलिए उससे इसके उत्तर की उम्मीद करना बेमानी होगा। भौतिकवाद यह ज़रूर कहता है कि चेतना पदार्थ को जन्म नहीं देती। यह कोई समय था जब कोई द्रव्यमान युक्त पदार्थ नहीं था, और सिर्फ एक फील्ड थी, तो इसका यह अर्थ नहीं है कि उससे पहले कोई ‘परम चेतना’ (ईश्वर) था, जिसने पदार्थ को जन्म दिया! यह एक मूर्खतापूर्ण प्रस्ताव होगा। दूसरी बात यह कि भौतिकवाद यदि किसी चीज़ पर निर्भर करता है तो वह भौतिक यथार्थ है, पदार्थ नहीं। फील्ड स्वयं भी एक भौतिक यथार्थ है; वह ईश्वर या दैवीय हस्तक्षेप नहीं है।
अगर हिग्स बुसाॅन मिलता भी है, जिसकी सम्भावना स्वयं सर्न प्रयोग के वैज्ञानिकों के अनुसार नगण्य है, तो भी यह भौतिकवाद के लिए कोई खतरा नहीं होगा। यह पदार्थ जगत और पदार्थ के नये गुणों की खोज होगा और पदार्थ के इतिहास की खोज होगा। इससे भौतिकवाद के इस मूल तर्क पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि चेतना पदार्थ के पहले नहीं बाद में आती है और चेतना पदार्थ से स्वतन्त्र अस्तित्व में नहीं रह सकती बल्कि वह पदार्थ के ही एक विशिष्ट रूप के उन्नततम किस्म का गुण है। यानी, चेतना जैविक पदार्थ के उन्नततम रूप, मनुष्य का गुण है। अगर हिग्स बुसाॅन मिलता है तो भी यह सत्य अपनी जगह कायम रहेगा। कोई फील्ड को ईश्वर का नाम दे देता है तो यह उस नाम देने वाले और एक हद तक फील्ड की बदनसीबी होगी, भौतिकवाद की नहीं! भौतिकवाद ने अपने एजेण्डे पर कभी यह सवाल रखा ही नहीं कि पदार्थ पैदा हुआ था या नहीं। यह भौतिकवाद की विषयवस्तु नहीं है। यह प्राकृतिक विज्ञान की विषय वस्तु है। द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद प्राकृतिक विज्ञान के इस प्रश्न का जवाब देने के लिए वैज्ञानिकों को एक सही अप्रोच और पद्धति दे सकता है। लेकिन अपने आप में इस सवाल का जवाब देना भौतिकवाद का एजेण्डा ही नहीं है। उसका एजेण्डा भाववाद से संघर्ष की प्रक्रिया में पैदा हुआ और वह सिर्फ इतना ही दावा करता है कि चेतना पदार्थ में ही निवास कर सकती है, उससे बाहर निर्वात में नहीं। पदार्थ का किसी मौके पर जन्म हुआ हो और उसके पहले एक निर्वात की स्थिति रही हो तो इससे यह साबित नहीं होता है कि चेतना पहले आई। इसका कारण बस इतना है कि निर्वात निर्वात होता है और चेतना चेतना!!! चेतना निर्वात नहीं होती और निर्वात चेतना नहीं होता!!! बल्कि कहा यह जाना चाहिए कि द्रव्यमान रखने वाला पदार्थ ही समस्त भौतिक जगत नहीं है, वह भौतिक जगत का एक अंग है। निर्वात भी एक भौतिक वास्तविकता है, यह कोई मायाजगत नहीं है जिसमें ईश्वर अपनी लीला खेल रहा हो! इसलिए भौतिकवाद को यह कहना कि ”देखो, देखो!! पदार्थ पैदा हुआ था! अब बोलो!?“ यदि हिग्स बूसाॅन मिलता है तो बस इतना ही साबित होगा कि भौतिक विश्व का एक नया पहलू था जो अब तक उद्घाटित नहीं हुआ था। द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद इसकी व्याख्या, विस्तार और अन्य क्षेत्रों में इसके डेरिवेशन से और अधिक उन्नत होगा।

हिडेन डायमेंशन/नये “ब्रह्मण्डों“ से प्रतिस्पर्धा से खतरा
स्ट्रिंग थिअरी की एक धारणा यह भी है कि इस विश्व में भौतिक जगत में तीन से ज़्यादा आयाम होते हैं (फिलहाल हम सिर्फ दिक् की बात कर रहे हैं काल की नहीं) जो कि 6 से 7 तक हो सकते हैं या कि हमारा ब्रह्माण्ड इस समय मौजूद कई ब्रह्माण्डों में से एक है। दरअसल यह अवधारणा किसी भौतिक आँकड़े या वैज्ञानिक आगमनात्मक शैली से ज्यादा तार्किक कल्पनाओं के आधार पर खड़ी है। कोई विचार कितना भी तार्किक या द्वन्द्ववादी हो भौतिक विश्व ही उसका आधार होता है। परन्तु पिछले पैंतिस सालों से कोई भी प्रयोग या आँकड़ा स्पष्टतः इसे साबित नहीं कर पाया है, परन्तु नकार भी नहीं पाया है। एक समय ऐसा था कि कई स्ट्रिंग थियरी मौजूद थीं, और हर थियरी ब्रह्माण्ड की कल्पना अपने हिसाब से करती थी। भाववाद के बारे में लेनिन का कथन वैज्ञानिकों की अवस्थिति को स्पष्ट करता है।
‘‘भाववाद के हजारों प्रकार के हजारों रूप हो सकते है और हमेशा ही एक हजार एक नए रूप निर्मित किए जा सकते हैं.........भौतिकवाद के नजरिए से इनके बीच की भिन्नताएं बिल्कुल ही गैर जरूरी है। जरूरी यह देखना है कि प्रस्थान बिन्दु क्या है?’’ (अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद)

और जहाँ तक हिडेन डाईमेंशन की बात है इसे एक कोरी गप कहंे तो ज्यादा बेहतर होगा। कईं लोगों ने यहां ‘भगवान’ या ‘शैतान’ के रहने की जगह ढूंढ निकाल ली है। स्पेस-टाइम की अवधारणा हम प्रकृति से निकाल सकते हैं न कि अपने गणितीय समीकरणों के लिए प्रकृति के ऊपर इन्हें थोपेंगे।




4. समाहारः ”संकट“ के कारक

आज का संकट भौतिकवाद के विरोध में खड़ी दार्शनिक धारा भाववाद और इसकी अलग-अलग शाखाओं जैसे कि नवकाण्टवाद, माखवाद, अज्ञेयवाद इत्यादि से जुड़ता है। जैसा कि हमने पहले बताया इस संकट का मूल कारण यह है कि यदि विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाला कोई व्यक्ति पहले से (एप्रायोरी) द्वन्द्वात्मक रुख़ नहीं अपनायेगा तो वह अज्ञेयवाद या नियतत्ववाद के गड्ढे में गिरने के लिए अभिशप्त होगा। दोनों किस्म के भटकावों के शिकार वैज्ञानिक अपनी-अपनी तरह से संकट की घोषणाएँ करेंगे। इस किस्म के ”संकट“ के संदर्भ में बात करते हुए लेनिन ने वैज्ञानिकों की इस धारणा को क्षणिक बताया था। उन्होंने इसे भौतिक भाववाद का नाम दिया था। लेनिन के इन कथनों को देखिये, ’’भौतिक भाववाद, भौतिकी के वैज्ञानिकों की धारा जो विष्व की वस्तुगत सच्चाई को नकारती है......... यह विज्ञान तथा भाव के बीच रिष्ता स्थापित करती है।......... यह बेशर्मी से भौतिकवाद को अपने दर्शन में मिश्रित करती रहती है।’’(अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद) आज इसे हम क्षणिक एवं अस्थाई न कहकर पूँजीवादी समाज के भीतर संस्थाबद्ध विज्ञान और वैज्ञानिकों की स्थाई परिघटना कह सकते हैं। यह स्वयं विज्ञान का संकट नहीं है। यह वैज्ञानिकों की पद्धति का संकट है। जैसा कि लेनिन ने कहा था, ‘‘भौतिकी की भौतिकवादी आधारभूत भावना सभी विज्ञानों की तरह, हर तरह के संकटों को पार कर लेगी, लेकिन सिर्फ तभी जब आधिभौतिकवाद को भौतिकवाद से विस्थापित कर दिया जाए।’’(अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद)
पर यह भौतिकवादी भावना आज भौतिकी के वैज्ञानिकों में स्वतःस्फूर्त नहीं पैदा हो सकती है। आज का ”संकट“ भी आधिभौतिकवाद, माखवाद, नवकान्टवाद की धाराओं के वैज्ञानिकों के विश्वविद्यालयों में पैठ बनाने और उस तरीके के कारण पैदा हुआ है जिस तरीके से विज्ञान का पठन-पाठन होता है। विज्ञान की पढ़ाई संस्थाबद्ध रूप में जैसे होती है, वह वास्तव में औद्योगिक उपयोग को ध्यान में रखकर ज़्यादा होती है। संस्थाबद्ध विज्ञान पर भाववादी और अज्ञेयवादी वैचारिक पूर्वाग्रहों का प्रभाव बहुत से कारणों से होता है। समाज में आम तौर पर अवैज्ञानिकता और अतार्किकता के प्रसार में आज सत्ता और व्यवस्था की दिलचस्पी है। इसलिए विज्ञान जहाँ तक उद्योग और मुनाफे की सेवा के लिए वहाँ तक उसमें वास्तविकता और ईमानदारी के लिए प्रोत्साहन है, लेकिन जहाँ विज्ञान विचारधारा, सिद्धान्त, दर्शन आदि के क्षेत्र में जाता है वहाँ उसमें हर प्रकार के प्रदूषण को व्यवस्था और सत्ता संस्थान घुसाते हैं। और एक अतार्किक समाज में अतार्किकता केवल शासक वर्गों के प्रयास और षड़यन्त्र से नहीं, बल्कि स्वतःस्फूर्त रूप से, वर्गीय कारणों से भी फैलती है। इसलिए आज का संकट वास्तव में विज्ञान का संकट नहीं है बल्कि व्यवस्था का और समाज का संकट है। और व्यवस्था और समाज का संकट ही विज्ञान के संकट में अभिव्यक्त हो रहा है।
इसलिए आज जो समस्याएँ और प्रश्न विज्ञान के समक्ष खड़े हैं उनका जवाब देने का सवाल भी एक स्तर पर सामाजिक परिवर्तन की परियोजनाओं से जुड़ जाता है। जिस समाज और व्यवस्था में हर गतिविधि, चाहे वह आर्थिक हो, वैज्ञानिक हो, राजनीतिक हो, सांस्कृतिक हो या सामाजिक हो, का प्रेरक तत्व मुनाफा और निजी लाभ हो, वह समाज और व्यवस्था संकट का शिकार अवश्यम्भावी तौर पर होगी और यह संकट उस समाज और व्यवस्था के रहते विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि शास्त्र और ज्ञान की हर शाखा में अभिव्यक्त होगा। हम यह नहीं कहते कि विज्ञान एक सामाजिक निर्मिति है। निश्चित रूप से विज्ञान का एक स्वायत्त अस्तित्व है; लेकिन यह कहना कि विज्ञान पर उसके सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सन्दर्भों का कोई असर नहीं पड़ता, किसी शुद्ध विज्ञान की कल्पना करना होगा, जो वास्तविकता में कभी भी कहीं भी मौजूद नहीं था, और कभी भी मौजूद नहीं था। यह अनायास नहीं है कि इतिहास में जब भी सामाजिक क्रान्तियाँ हुई हैं तो विज्ञान ने सदियों की दूरी कुछ दशकों में तय कर ली है। 15वीं से 17वीं शताब्दी तक यूरोप में हो रही उथल-पुथल के बिना हम वैज्ञानिक, तकनीकी और औद्योगिक क्रान्तियों की कल्पना नहीं कर सकते। निश्चित तौर पर, वैज्ञानिक तरक्की ने फिर सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रक्रिया को भी प्रभावित किया। लेकिन जब तक पिछड़े सामाजिक सम्बन्ध मनुष्यों की रचनात्मकता और ऊर्जा को बाँधे रखेंगे और उसके विकास को बौना करते रहेंगे, तब तक विज्ञान को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि वैज्ञानिक भी मनुष्य ही हो सकता है, पशु नहीं। और मनुष्य निश्चित सामाजिक उत्पादन सम्बन्धों में बँधा होता है। आज सैद्धांतिक भौतिकी में काम करने वाले तमाम वैज्ञानिक यूं ही इस बात का रोना नहीं रोते कि ब्रह्माण्ड और प्रकृति से जुड़े अहम सवालों पर अनुसंधान के लिए कोई भी निवेश नहीं करना चाहता क्योंकि इसमें तात्कालिक तौर पर कोई मुनाफा नहीं होता। यह स्पष्ट रूप से पूँजीवादी समाज और व्यवस्था द्वारा विज्ञान की तरक्की को बेडि़यों में जकड़ना है। पूँजीवादी समाज के भीतर हर प्रकार के विकास की जो सम्भावनाएँ थीं, वे रिक्त हो चुकी हैं। अब अगर विज्ञान को भी अपने इस ”संकट“ को दूर करना है, तो उसे आज उस पूँजीवादी-साम्राज्यवादी दुनिया के संकट के समाधान के सवाल से सरोकार और सम्बन्ध रखना पड़ेगा, जिसकी कीमत मानवता अपना खून देकर चुका रही है। और इस संकट से पूँजीवाद-साम्राज्यवाद को मुक्त करने का एक ही रास्ता है-इस पूरी मानवद्रोही व्यवस्था को इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया जाय। विज्ञान के कल्याण के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है।


सन्दर्भ सूचीः
1. अनुभवसिद्ध आलोचना और भौतिकवाद - लेनिन
2. प्रकृति का द्वन्द्ववाद - एंगेल्स
3. ड्यूहरिंग मतखण्डन - एंगेल्स
4. डायलेक्टिक्स आॅफ नेचर, आॅन क्वाण्टम मैकेनिक्स - ताकेतानी
5. आॅब्ज़रवेशन प्राॅब्लम इन क्वाण्टम मैकेनिक्स - ताकेतानी
6. ताकेतानीज़ ‘थ्री स्टेज थियरी’ - सकाता
7. फिलाॅसफी एण्ड मेथडोलाॅजी आॅफ प्रेज़ेण्ट डे साइंस - सकाता
8. थियरी आॅफ स्पेस, टाइम एण्ड ग्रेविटेशन - फाॅक
9. मैजिक, मिस्ट्री एण्ड मैट्रिक्स - विटेन
10. अनरैवेलिंग स्ट्रिंग थियरी - विटेन
11. कैन क्वाण्टम मैकेनिकल डिस्क्रिप्शन आॅफ फिजि़कल रियैलिटी बी कम्प्लीट - आइंस्टीन, पोडोल्स्की, रोज़ेन
12. सर्न प्रेस रिलीज़
13. फाइनमैन लेक्चर सीरीज़
14. ट्रबल विद फिजि़क्स - स्मोलिनी



सनी, प्रशान्त
(साइण्टिस्ट्स फार सोसायटी)
प्रथम आह्वान पाठक सम्मलेन में प्रस्तुत पर्चा

May 19, 2011

Open letter to Anna Hazare



To,
Mr. Anna Hazare
Village and post: Ralegan Siddhi
Taluka Parner, District Ahmednagar
Maharashtra
Dear Anna Hazare,
We respect your concern for society and problems common of people. Whole nation is well aware of your anti-corruption movement. Government has accepted your demand of Jan Lokpal Bill which you claim will put a check on corruption of political leaders, bureaucrats and judges. A good fraction of literate people has called it a beginning of new revolution. But there are some questions in our mind. The fundamental of these questions relates to problems of life of working class.
First, corruption is just not bribing. In a country where 40% children and 70% mothers suffer from malnutrition, ‘body mass index’ of 40% people is lower than normal, 18 crore people live in slums and 18 crore don’t have roof to cover their head, then after 60 years of republic if the government does not take responsibility of basic requirement of life (irony is that it actually sells it to blind forces of market), then what else can be a much bigger legal corruption than it? The biggest corruption is that the rights that crores of workers have in form their labour laws are sham; they are limited to files only and are getting meaningless day by day.
Second, the decision of corruption cannot be taken on basis of being legal or illegal, but by counter or pro political behavior with people’s interest. In the current system a capitalist with power of his capital buys labour power at cheap price and earns profit of by selling the processed commodity containing the labour at higher price in the market. This is the root of every kind of exploitation. This is the biggest corruption. Anna Ji, you never point at this corruption, at this polarization of rich and poor.
In every capitalist democracy governments basically play role of managing committee of capitalist plunderers. The opera of election and democracy is there to create illusion among people. Armed forces are ready to crush every movement of people calling it anti-nation. Some people from group of managers and servitors of capitalists earn benefit from inter capitalist house competence. They pocket heavy amount of money by broking for them or by pocketing bribes of capitalist houses. But when this competition goes uncontrolled and severe the truth of system precipitates out (like 2G spectrum, Adarsh Society scam, common wealth scam… etc) and suddenly capitalist lawmakers, social activists become active and start to think over “damage control’. Suddenly there appears a Messiah who can sometimes be a political leader, some officer, and sometime some social activist as ‘whistle blowers’ with his/their anti-corruption campaign. He starts to blame corruption rather than this system for all evils. These people are ‘safety valve’ of the system, shock absorber of the people’s anger. We certainly do not doubt your personal hatred towards corruption. Let us also give a look at drafting committee of Jan Lokpal Bill. Let’s have example of Shantibhushan-Prashantbhushan. We are not talking about uncertain truth or false behind the CD scandal. But it is true that Shantibhushan was lawyer of Mulayam Singh in a case against him on trying to polarize candidates of BSP. It is also true that Shantibhushan charges Rs. 25 lakh for each court appearance. Even Prashantbhsuhan charges in lakhs. Same is the case of Ramjethmalani who came to support you on your forum. The question here is that how can largest portion of our population, the poor people buy justice from these expensive lawyers? In a country where 77.5% of population lives under Rs 20 per day and is scrapped of all basic needs of living then isn’t the wealth of 1 arab 36 crore(wealth of Shantibhushan) and 8 immovable properties corruption? These lawyers lobby for those capitalists who earn profit by squeezing the working class population. Does the institution controlled by Baba Ramdev provide all facilities to workers according to labour laws? The two NGOs of Arvind Kejriwal are funded by ‘one of the boss’, Ratan Tata, of the ‘crony capitalism’. The drafting committee is full of such civilians. All these middle class activists, so called civilians of ‘civil society’, and their NGOs are funded by trusts of national capitalists and multinational companies who loot raw material globally and earn profit by squeezing even the last drop of blood of working class and by selling war machines and medicines. In their society and concerns the 70 crore working class people doesn’t occupy any place. These activists actually help in building hegemony of this system over common masses. We don’t have any distrust over your commitment to make this society ‘corruption-free’. But let us have a look at concept of Lokpal as well. Even if prime minister, supreme court and others are brought under regime Lokpal and even if he be given a sufficiently big staff how can he stop corruption from highest to lowest level, from parliament to block house? It is impossible. The corruption check by Lokpal is an illusion. The thought of checking corruption by such mechanism is like that of bringing society on path of progress by a “enlightened despotic” ruler. But Anna Ji you are a Gandhian. Gandhi himself was supporter of decentralization. Another important point, in your anti-corruption movement media played a very big role in building your miraculous image. But this capital controlled media sells crime, robbery, pulp and cheap stories to earn money. This media also sells sham ideals, pseudo heroism and anti-people utopias. It plays a great role in establishing hegemony of state in people. It is not without reason that it is called as the forth column of ‘republic’. Your movement has played role of safety valve for this system instead of hitting at the roots of the system.
At Jantar-Mantar, in your movement the participation of nearly 1 crore working class population of Delhi was nil. But how could it have been there? You were not at Jantar-Mantar for that population. Dear Anna ji we have strong belief that instead of plucking leaves we should cut the roots of this tree of injustice, exploitation and corruption. Which however was absent in your whole movement. We have some more doubts. Please do reply to the letter or if you want to ask us to come in any open forum we will be very eager to come. We are also publishing this open on notices, if any one has any doubt or disagreement then we will be happy to involve in a discussion.
With Due Respect
Students of Delhi,
Labour activists, (Mazdoor Bigul)
Delhi

The letter is a part of letter posted to Anna Hazare and published in Mazdoor Bigul.

Brief History of Materialism



From the very ancient times philosophy is divided into two main branches- idealism and materialism. The basic question, especially of modern philosophy, is which is primary thinking or being; spirit or nature. Those who assert the primacy of spirit to nature and, therefore, in the last instance, assume world creation in some form or other, comprise the camp of idealism. The others, who regard nature as primary, belong to the various schools of materialism.
Hegel was the most famous philosopher of idealism who developed it to its summit. But with it, he developed the dialectical approach, which was later combined with scientific materialism by Marx and Engels to establish the basic foundations of dialectical materialism.
In true sense, materialism emerged as an irresistible force before idealism only from the 16th century. Early materialism developed in two different streams. One was the rationalist school of continental Europe. Descartes and later Spinoza were the main ideologues of this stream. The other school was that of empiricists of Britain. Bacon, Hobbes and Locke were the main figures of this stream. Both the schools accepted that there is no doubt in the existence of real material world. Rationalists argued that our knowledge of material world is mainly based on our perceptions and the only way of knowing the world beyond the range of this perceptual knowledge is logical reasoning. But according to empiricists logical analysis and simulation by human mind is unnecessary and they claimed that the source of our whole knowledge is only experience. Whatever is known by experience, only that makes the material world. There were also differences between the thoughts of Descartes and Spinoza as the former believed in the duality of spirit and nature, while the latter, in the unity of nature and material world with the God. According to Descartes, relation between spirit and matter exists only externally but in Spinoza's views matter and spirit are only the two aspects of the same object. Thus, the analytical activities of human mind are nothing but the act of logically understanding of nature or God. This argument would be considerable if it was raised from an atheistic viewpoint, but Spinoza gave the agency of ending dualism to God. Yet, at that time it was a great contribution. On the other hand, Thomas Hobbes and John Locke advanced the empirical materialism of Francis Bacon.
In 17th century, Berkely, a Christian Bishop and staunch enemy of materialism, dealt the fatal-blow to empiricism by putting the following question before it—He asked if the source of our whole knowledge is experience, and the source of experience is itself the perceptions reflected in our mind, what do we know except mind? Whatever we know is just because we have consciousness. Where perceptions will reside in the absence of consciousness? Thus, if our whole knowledge is only based on experience, it will be self-destructive for materialism! And from this loophole in empiricism Berkely again showed path to God. And, in fact, if we take the empiricism to its logical destination, matter itself becomes an "abstract idea" as empiricism can produce no evidence for the fact that matter is something more than mere perceived images in mind.
Here the contribution of Isaac Newton arrives on picture. Newton gave a reasonable explanation of nature, but had not refuted the existence of God. Newton represented the whole nature as a system following some fixed laws. In his famous laws of motion, he gave their infallible generalization and also proved them empirically. Nature emerged as a closed system, existing from eternity and will remain forever. Any changes in the system are completely determinable by laws, and these laws are predetermined and immutable in themselves. Newton did not end the reign of God but pushed him out of the boundary of universe. Thus, according to his views, after making the whole world inside the limits of universe, He just pressed the "start button" and the Game is continuing unabated since then! Completely bound by laws!! The system of Newton was so "full proof" that before the discovery of microscopic world no doubts could be raised on its universality. At that time the prevailing common view was that Newton has discovered everything and now the work of Scientists is only to calculate and explain his ideas. But the commencement of Quantum revolution in the early 20th century uncovered a new world where Newtonian laws were not valid and thus, a crisis originated in Newtonian physics.
Newton was a materialist as he believed in the existence of external world, although he was a positivist and objectivist. In his system there was no chance of co-incidence or uncertainty. Everything was determinable. And this is why his materialism was mechanical. The other important weakness of the materialism of this time was that materialists did not raise any serious questions on the existence of God.
The notion of God faced first grave danger by the thoughts of the French materialists of the period of Enlightenment, among whom Denis Diderot was the greatest. Meanwhile, in England, David Hume gave birth to agnostic materialism by adopting a compromising path in the materialism itself. According to his views, a material world does exist outside us, but on the basis of our experiences or reasoning we cannot know exactly how it looks or how will it become? But for Diderot everything was certain. He (Diderot) believed that organic matter originated from inorganic matter; both are part of material world, which exists undoubtedly, and on the basis of experience and reasoning it can be completely ascertained that how does it look or what will happen to it. Everything is determinable. There is nothing beyond this material world. Consciousness originated only in the most developed form of matter. But for Diderot the material world was as immutable as for Newton. Thus, his materialism was uncritical in which no one has the agency or instrument of change. Human agency was not present in it. This was because materialism has not met with dialectics till this time. Yet, Diderot was the greatest among the materialists of his time. He established the primacy and principality of matter beyond questions. In his views, consciousness is the characteristic property of the most advanced form of organic matter and material world existed before the birth of consciousness.
In the further development of materialism, Immunal Kant played a great role. The contribution of Kant was that he not only lessened the mechanicalness of materialism to a considerable extent but also inflicted on determinism. Kant questioned the validity of closed model of universe and proposed a new model that was later proved correct by Laplace. Kant proposed that Nature is not a static and immutable thing but an ever-changing and evolving process. It is a process in which everything constantly changes its form, constantly coming into being and passing away. He also established the power of reasoning and weakened its dogmatic understanding as well. Kant propounded that some pure and basic analytical concepts are the inherent characteristics of human mind. But in the process of attacking determinism Kant went to the other extreme. He claimed that material world exists, but by any sensible or mental process we cannot know exactly – what or how is it? We can only have perceptual knowledge of the physical world. Material world is unknowable. This was the famous agnosticism of Kant. This great puzzle was later solved by dialectical materialism which showed that process of making unknowable known passes through practice. Thus, till science remains confined to the task of only explaining nature, instead of involving in practice by assuming its transforming ability, world will either remain unknowable or the illusory view of knowing everything will originate.
After Kant, comes the very important contribution of Hegel. Although, he was an idealist, the method he developed proved of great significance for the further development of materialism. In his system the whole world, natural, historical, intellectual is for the first time represented as a process, i.e. as in constant motion, change, transformation, development and the attempt was made to show internal connections in this motion or development. In short, he developed the methodology of dialectics. Although, Hegel grasped some individual interconnections correctly and with genius, yet because of his idealist thinking there is much in his analysis that was artificially labored. Thus his whole system suffered from an internal and incurable contradiction.
And this incurable contradiction of Hegelian system gave birth to a school of philosophers who turned back to materialism. Ludwig Feuerbach was the first one who presented a criticized the Hegelian principles of divinity and eternal idea (Demi Urgos) and firmly established the notion of existence and primacy of material world. He mainly targeted the concept of God and in his book Essence of Christianity presented such a great criticism of theism that made it an imperative book for atheists of whole world. But, like previous materialists, his ideas, too, did not provide any agency or power of change to humans. Like other inorganic and organic matter, humans are also just a part of nature and its extension, society. Humans are different from other inorganic and organic matter only in the sense that it can think over physical world. For this reason, Marx classified his materialist views as contemplative materialism, in spite of learning many things from it. Many few people know that Marx said the following words not for an idealist but for him –
"The philosophers have only interpreted the world differently; the point is to change it."
This short line is an eternal criticism of mechanical and contemplative materialism, empiricism and agnosticism.
Right after this comes the period of Marx and Engels. By critically examining the views of the previous philosophers and also taking into account the recent developments in the field of natural science and social sciences, they created the most advanced world view—dialectical materialism and historical materialism. This explains the world around us most accurately. It neither falls into the pit of determinism nor in the well of agnosticism. It gives a dialectical and materialist explanation of world, according to which, material world is primary and principal; this material world is in the state of continuous motion, and because of this our knowledge of the material world too, is always in the process of constantly developing and always remain far from completion. There will always a horizon that has to be achieved, unfolded and understood, in turn, giving birth to another one. The principality of material world doesn't mean that it becomes predetermined and immutable, rather, its structure and appearance can be changed by human agency; this human agency is itself a part of material world; consciousness is also part of material world and not that of spirit or God.

May 11, 2011

God Particle: A "fatal" crisis for Materialism?


The infinitely large universe, with all its peculiar and puzzling characteristics, has always attracted the imagination of humans. Humans, from the very ancient time, have tried to solve the mysteries of the universe. In earlier times this task was mainly done by priests and intellectuals who served the religious authorities of their respective societies. Thus we find that the earlier picture of universe was shaped in the frame of theology, as it was only possible theory and philosophy. Like most of the branches of modern science, systematic research in the field of cosmology too, corresponds to the period when the whole Europe was awakening from its dark feudal ages. As Papal Church was the strongest and the greatest feudal lord which was holding back the growth of rapidly growing productive forces, a conflict arose between the representatives of the two contradictory forces. We see the reflection of this conflict in the field of human thinking too. New inspired thoughts and germs of thought were everywhere precipitating out of their fantastic theological shell. The proposition of the concept of heliocentric universe against the church propagated common views of earth centric universe marks the beginning of emancipation of the natural science from theology, although, in many minds it is still far from completion. From the very beginning, the process of the emancipation of natural science from theology was not so smooth, and marked with the innumerous acts of suppression of scientific discoveries and inventions, and unforgettable sacrifices of the Heroes of modern science for their thoughts. In fact, the ancestors of the modern bourgeoisie, the Protestant rebels, were as against the free investigation of nature as their Catholic counter-parts. They supported these scientific investigations only if they proved beneficial for their economic development and turned against them as soon as they inflicted on their own religious beliefs, the different shades of Protestantism. Burning of Servetus by Protestant Calvin and of Bruno by Roman Inquisition is just two of the numerous such cases and shows the similarity between Protestants and Catholics in this regard. In process of its historical development in the past few centuries, bourgeois class had already seen how dangerous the loss in religious faith of toiling masses can be for the existence of their rule, for example, the French revolution of 1789 and Socialist revolutions of 20th century. Thus, this legacy has taught bourgeoisie the very importance of maintaining, and even strengthening, the religious faith of common populace for the continuance of their exploitative rule. Making common masses believe in some supernatural authority, God, for grieves and sorrows faced by them, plays the most efficient role in diverting their attention from the real causes of their problems, generated by this unjust system. Thus, the most far-sighted ideologues of ruling class try their best to distort and obscure the real anti-religious and materialistic nature of every important scientific discovery and, for the same reason, any important discovery in every sphere of knowledge. This is the reason that even in the 21st century, when the progress of the natural science have surpassed, probably, even the dreams of the most quixotic minds of the 19th century, scientific discoveries are still being marked with the stamp of God and scientific theories are twisted so as to prove the existence of God.
The act of branding the probable discovery of Higgs Boson in CERN’s LHC experiment as a proof for the creation of universe by God, propagated by the hacks, serving this decaying capitalist system, and also by its conscious protectors and unconscious supporters, once again proves this. The basis for this misleading and false interpretation, of the theory that predicts existence of Higgs Boson, was the naming of this particle as "God Particle" by the particle physicist and Nobel laureate Dr. Leon Ledermann in his book The God Particle: If the Universe is the Answer, What is the Question? Though, he did not name it "God Particle" in the sense as it was later advertised by some theologians and a section of media. These philistines, who live not in a real material world but in the abstract world of ideas and in themselves are just a collection of ideas devoid of any bodily existence, have claimed that the discovery of "God Particle" will be a fatal blow for materialism as it proves the notion of creation of universe, at some point of time in the past, by an external agency or God. Hence, it becomes necessary to clear the smoke screen created around the probable discovery of Higgs Boson and have a materialist approach towards any such discovery.
Higgs Boson is a hypothetical fundamental particle predicted by the Standard Model of particle physics. Today, Standard Model (SM) is one of the most successful models of particle physics and the existence of all the fundamental particles predicted by it, except Higgs Boson, has been established experimentally. According to this model, in the period of 10-43 seconds after the birth of universe (about which it says nothing) the whole universe was in the state of vacuum which was filled with a dense field of very high energy. This field, also known as Higgs Field, was distributed homogenously through out the universe and was sharply fluctuating. Higgs Boson is the constituent particle of Higgs field. According to SM, at that time all the fundamental particles were massless and gained their mass later through the interaction with this field. This process of generation of mass in particles is known as Higgs Mechanism. The more one interacts, the heavier it becomes. This is why we have massless photon but comparatively very heavy quarks. Thus, this model predicts birth of property of mass in fundamental particles, or in other words, the creation of massive matter from the vacuum filled with Higgs field.
This is a very simplistic, and somewhat rough, sketch of this very complex theory, yet sufficient for our present task. The origination of matter having mass from the Higgs field is interpreted by believers of supernatural power or God as the creation of matter from an external agency. And thus the discovery of Higgs Boson, according to them, will be a refutation of materialism as it claims the primacy of matter which has never been created by some external agency.
Now, there are two important problems in this whole issue that needs to be addressed. First point is that of interpreting vacuum in early phases of universe as the presence of some external agency i.e. some sort of consciousness or God. Second point is regarding the stand of materialism to the conception of matter.
As far as the argument of interpreting vacuum to presence of God is concerned, it is an absolute sophistry. One doesn't require great expertise in science to visualize that vacuum is a physical reality which represents just the absence of matter and not the presence of any sort of consciousness or God in that particular part of reality. Creation of vacuum is a general phenomenon in many of scientific areas. So, if vacuum represents any sort of spirit or divinely thing, it means that we create this divinely existence every time we create a vacuum. It can be easily understood that equating vacuum with God or presence of consciousness is sheer stupidity. Presence of vacuum in the early phases of universe and origination of property of mass in the particles from it does not prove the existence of consciousness before origination of matter. Vacuum is vacuum and consciousness is consciousness, and presence of vacuum does not imply the presence of consciousness. On the contrary, it should be said that only massive matter itself is not the whole material world but just a part of material world. Vacuum is also a part of material world, one of the forms in which objective reality expresses itself.
Second point needs little more attention. Materialism claims that material world is primary which has been never created by any kind of external agency or consciousness or God. The problem with which materialism deals with is what came first matter or consciousness; whether this material world is reflected approximately correctly and relatively truthfully in our consciousness or not; if yes, it should be accepted or not; our consciousness can know looking at the history of development of materialism (see Brief History of Materialism), it becomes clear that it (materialism) has never claimed that property of mass or any other specific property is a necessary criteria for anything to qualify as matter, except that of being an objective reality, existing outside our mind. For materialism "the concept of matter expresses nothing more than the objective reality which is given us in sensation" and "for the sole "property" of matter with whose recognition philosophical materialism bound up is the property of being an objective reality, of existing outside our mind" (Lenin—Materialism and Empirio-Criticism). It is not the task of materialism to find out that massive matter originated at some point of time or not; or to find out the different forms in which the objective reality expresses itself. It is a subject of natural science. Dialectical materialism, the most advanced and scientific form of materialism, just provides a correct scientific approach and methodology to solve any problem of natural science.
Thus, even, Fields theory proves to be correct and Higgs Boson is discovered, there will not be any crisis for materialism. The discovery of Higgs Boson will only uncover a new, previously unknown, aspect of matter. Thus, if Higgs Boson is discovered and notion of the birth of massive matter proves to be correct, no crisis is going to arise for materialism. In fact, whether Higgs Boson is discovered or not, CERN's LHC experiment will definitely deepen the profundity of our understanding of nature and universe, in other words of objective reality, and a new path will be shown for its further development, as Engels said—"with each epoch-making discovery even in the field of natural science ["not to speak of the history of mankind"], it (materialism) has to change its form", and so it will.

Apr 18, 2011

An appeal for solidarity to all justice-loving people

The urban and rural working class population of India is living through a life of intolerable and unutterable misery, injustice and economic oppression. In other words it can be best described as a ‘cold day in hell’. The condition of the urban and rural laborers working in unorganized sector and the unorganized laborers of the organized sector is worst amongst them. The fruits of the progress achieved in the last twenty years of the market liberalisation and privatisation have been enjoyed by the top 15 percent of the total Indian population while the gulf between the rich and poor has yawned to an unprecedented scale. In these twenty years of rapid economic development, the condition of the toiling masses has worsened. Government data alone is enough to justify this claim. The workers have only got promises after promises from successive governments but not a single drop of development trickled down to their dark world.
Whatever legal rights the workers had managed to achieve through prolonged struggles and sacrifices, have been mostly snatched back .The age old labor laws present in the statute book, insufficient enough as they are, have been rendered meaningless in practice. Whatever new laws are introduced by the government as ostentation, are either mostly ineffective and hypocritical or they are pro-capitalist. The labor laws are not only intriguing but also the whole process of justice is so complex and lengthy that the laborers hardly have any chance to get justice .The number of labor dept offices including the officers and the staffs are vastly inadequate and instead of fulfilling its duty of enforcing the labor laws these labor departments often end up acting as an agent of the industry owners .Even the number of labor courts and industrial tribunals are grossly inadequate. For the toiling masses of India, the fundamental right to life as guaranteed by the Constitution has been rendered meaningless. Civil liberty and democratic rights bear no meaning to them. The state machinery is always geared to suppress, directly or indirectly, strike and all the democratic means of resistance through the draconian laws and despotic bureaucracy.
The basic rights such as minimum wages, proper limit of the working hours, ESI, job card etc. are not available to more than 90% of the industrial and rural laborers of India. Even after toiling for 12-14 hours at a stretch in hellish, unhygienic and dangerous conditions they hardly get enough money needed to fulfill their basic needs. Even in these days of severe price-rise, most of the factory workers are paid a paltry sum, ranging between 1800 to 4500 rupees per month for 8 hours of work. In case of death or injury due to the accidents occurring frequently in the workplaces, they are hardly compensated and often not even provided with the basic medication as well, and rather sacked from the job. Most of the workers here are contract, casual, wage and piece-rate laborers and not even a single labor law is implemented for them.
Under these circumstances, the workers of India, would like to let the Parliament and the Government Of India know that, they are not going to bear any more this anarchy and the atrocities meted to them. Enough is enough! They want justice and our rights back and we will regain it at any cost. This is just the beginning of a long campaign. And as a first step towards this, they are planning to present this charter to the people’s representatives occupying the Parliament and also the parties ruling at the centre for a dignified life,for living by fulfilling our basic necessities of life, for their just and democratic demands and for gaining their legitimate share in the development of this country.
This charter has 26 categories of demands which represent almost all the major needs and political demands of the working class people of India.
On the forthcoming labor day (1 May, 2011) workers from several parts of the country will knock on the doors of the parliament in Delhi, along with this charter signed by thousands of workers across the country.
As for the present, the workers are not asking the deaf occupying the parliament for anything more than just implementing the basic rights guaranteed by the constitution of the land, for us. We are only asking for the minimum requirements a human being needs to live. The struggle of the working class has a long way to go but for the time being let us start this long journey with the demand for our democratic rights, as a first step.
The significance of this movement is that the workers are presenting their demands under the combined banner of the ‘Workers’ Charter Movement’ instead of different banners. Fighting different owners separately divides the workers and thus weakens the whole struggle, which ultimately benefits the industrialists. For this reason, the ‘Workers’ Charter Movement’ is presenting the common demands of the whole working class, in front of the rulers of the country.
Some independent labor organisations and unions active in different parts of the country and a labor journal played a major role in formulating the demands in this charter and a few small labor assemblies (Mazdoor Panchayats) also aided in this process; and they have taken the initiative to draft the charter and take it to the workers, but at the same time it also has to be clarified that this movement is not under the banner of any union, organisation or political party at all. The aim is that the ‘Workers’ Charter Movement’ should become the struggle of all those working people, whose demands are mentioned in the charter, thus to transform it into a unified struggle of the whole working class of the country. This movement is intended to run in several phases and cycles. A symbolic start is being made on the occasion of the 125th anniversary of the historic ‘May Day’. This is the first step towards the long march for the liberation of the working class.
Today, this start is a symbolic one because the vast working class population is divided and unorganised. But this cannot remain as such for long. The number of urban and rural proletariat along with the semi-proletariats in India, is about 75 crores. It will also gain support of the lower middle class, who are constantly been oppressed by this suppressive regime. When organised, it would become a very strong force. The demand for the rights of this three-fourth of the total population would go a long way. Since the past few months, teams of workers and activists have been visiting industrial areas, workers colonies, workers lodges, lanes and by-lanes in the slums – where ever workers live, to educate the workers about the charter and get it signed by them. Night meetings are held and street meetings and cultural shows are organised to popularise the charter in several areas.
We appeal to all the people to build solidarity and stand by this movement. If you are a worker then don’t forget to sign this charter yourself, get it signed by your fellow workers and also be present at Jantar Mantar (New Delhi) on 1st May. If you are not a worker, go to the labor colonies and slums around you, educate them about the charter and its implications, get it signed by them and come with us at the Jantar Mantar to express solidarity on the said date. Though the signatures in this charter should be of the worker’s alone but whoever agrees with these demands should certainly reach Delhi to express solidarity.
The middle class is evidently unhappy with the rampant corruption in our system but isn’t it the biggest corruption which constantly denies the workers, the fruit they yield with their blood and tears? There can be no justice when 80% of the population lives in continuous denial of their basic rights. Anguish of the people is mounting high and the day this dormant volcano wakes up, the pillars of the heaven will be terribly shaken for sure.
The beginning of every long journey starts with a small step. We invite you to join and stand by this campaign for rights and justice.

- Convening Committee, Worker’s Charter Movement – 2011.

Apr 11, 2011

Religion: A Fantastic Reality

Now all religion is nothing but the fantastic reflection in men's minds of those external forces which dominate their daily life, a reflection in which terrestrial forces assume the form of supernatural ones. In the beginnings of history it was the forces of nature which were first so reflected, and which in the course of further development underwent the most manifold and motley personifications among the various peoples. Comparative mythology has traced back this first process, at least in the case of the Indo-European peoples, to its origin in the Indian Vedas, and in its progress it has been demonstrated in detail among the Indians, Persians, Greeks, Romans, Germans and, so far as material is available, also among the Celts, Lithuanians and Slavs. But side by side with the forces of nature, it is not long before social forces begin to be active, forces which confront man as equally alien and at first equally inexplicable, dominating him with the same apparent natural necessity as the very forces of nature. The fantastic figures, which at first only reflected the mysterious forces of nature, at this point acquire social attributes, become representatives of the forces of history. At a still further stage of development, all the natural and social attributes of the numerous gods are transferred to one almighty god, who in turn is himself only the reflection of the abstract man. Such was the origin of monotheism, which was historically the last product of the vulgarized philosophy of the later Greeks and which found its incarnation in Jehovah, the exclusively national god of the Jews. Religion can continue to exist in this convenient, handy and universally adaptable form as the immediate, that is, the sentimental, form of men's relation to the alien, natural and social powers which dominate them, so long as men remain under the domination of these powers. However, we have repeatedly seen that in present-day bourgeois society men are dominated by the economic conditions they themselves have created and by the means of production they themselves have produced, as though by an alien power. The actual basis of the religious reflex action therefore continues to exist, and with it the religious reflection itself. Although bourgeois political economy has opened up a certain insight into the causal connection of this alien domination, this in no way changes the matter. Bourgeois economics can neither prevent crises as such, nor protect the individual capitalist from losses, bad debts and bankruptcy, nor secure the individual worker against unemployment and poverty. It is still true that man proposes and God (that is, the alien domination of the capitalist mode of production) disposes. Mere knowledge, even if it went further and deeper than that of bourgeois economic science, does not suffice to bring social forces under the domination of society. What is above all necessary for this is a social act. When this act has been accomplished, when society, by seizing all the means of production and using them on a planned basis, has freed itself and all its members from the bondage they are now kept in by these means of production which they themselves have produced but which confront them as an overpowering alien force; when man no longer merely proposes, but also disposes -- it is only then that the last alien force which is still reflected in religion will vanish and that the religious reflection itself will also vanish with it, for the simple reason that there will be nothing left to reflect.

Fredrich Engels

दार्शनिक ब्लैक होल में गिरे विज्ञान जगत के नये प्रयोग!

हाल ही में विज्ञान जगत में ऐसी खोज हुई है जो विज्ञान के द्रष्टा आइन्सटीन की परिकल्पना को वास्तविकता में उतार लायी है। ब्लैक होल की तस्वीर क...